नोएडा सेक्टर 26 रेसिडेंट्स वेलफेयर कल्चर सोसाइटी ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा के सेक्टर 26 के क्लब में रेसिडेंटस वेलफेयर और कल्चरल सोसाइटी की तरफ से हरियाली तीज महोत्सव बड़े मनमोहक तरिके से मनाया गया , इस मौके पर बीजेपी की नोएडा से पूर्व विधायक बिमला बाथम ने रंगारंग कार्यक्रम की शोभा बड़ाई,
सेक्टर 26 की आरडब्ल्यूए की सदस्य शोभा ने बताया कि पिछले 5 सालो से हरियाली तीज मना रही है उन्होंने कहा कि सावन लडकिया अपनी सुसराल से मायके आती है तो परिवार के भाई उन्हें झूला झुलाते है तीज के दिन सुहागन स्त्रियां हरे रंग का सिंगार करती है हरियाली तीज के मौके पर खास महत्व मेहंदी का होता है जिसे महिला अपने हाथों में रचाती है ।
हरियाली तीज पर सोलह सिंगार से सजी धजी महिलाओं ने फिल्मी गाने और राजस्थान, यूपी के सावन पर तीज के रसभरे गाने पर सांस्कृतिक नृत्य करके सभी को मनमोहक कर दिया , और इस मौके पर सजी धजी महिलाओं को पुरुस्कार से सम्मानित भी किया गया ,
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.