रेहड़ी-पटरी वालों का नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन, मांगे पूरी होने तक नहीं उठेंगे

ABHISHEK SHARMA

NOIDA (30/08/19) : सड़कों से अतिक्रमण हटाने के विरोध में आज सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर अलग-अलग सेक्टरों से रेहडी पटरी वाले पहुंचे हैं। इसमें सेक्टर 9,8,4,5 आदि से धरना प्रदर्शन में लोग शामिल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



ज्ञात हो कि प्राधिकरण ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रखा है। अलग-अलग स्थानों पर जाकर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ रेहडी पटरी वालों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर प्राधिकरण की टीम पर पत्थर भी फेंके गए और उन्हें दौड़ाकर यहां से खदेड़ दिया गया।

आज तोड़फोड़ के विरोध में ही प्रदर्शन हो रहा है। नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर करीब 500 लोग जमा हुए हैं। उनकी मांग है कि प्राधिकरण सभी को नियमित करें। वेंडर पॉलिसी लाकर प्राधिकरण की ओर से जब स्थान चयनित हो जाएंगे तो रेहडी पटरी वालों को प्रतिदिन इधर उधर दौड़ना नहीं पड़ेगा। मालूम हो कि प्राधिकरण की ओर से रेहड़ी पटरी वालों के लिए पटरी आवंटित करने के लिए फॉर्म भी जमा कराए गए मगर अब तक उनका कोई नतीजा नहीं निकला है।

धरना प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र एवं नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी एमपी सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू ने किया धरना तीव्र होता देखकर प्राधिकरण के ओएसडी एमपी सिंह ने मजदूरों की बात सुनी एवं जल्द ही उनके पक्ष में फैसला करने की बात भी कही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.