यूपी में बढे बिजली के रेट, नोएडा में भी ढीली होगी उपभोक्ताओं की जेब

ABHISHEK SHARMA

Noida : प्रदेश के 2 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को अगले महीने से ज्यादा बिजली का बिल चुकाना होगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने मंगलवार को नया टैरिफ जारी कर दिया। नए टैरिफ में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में औसतन 12 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

हालांकि उपभोक्ताओं से वसूले जाने वाले 4.28 प्रतिशत रेग्युलेटरी सरचार्ज को खत्म कर दिया गया है। इस लिहाज से वास्तविक बढ़ोतरी 7.41 प्रतिशत हुई है।



शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ फिक्स चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है। वहीं ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं को से पहले 400 रुपये प्रति किलोवाट का बिल वसूला जाता था। उसे बढ़ाकर 500 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है। नई दरें बिजली कंपनियों द्वारा विज्ञापन देने के एक हफ्ते के भीतर लागू होंगी।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के मुताबिक ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरों में 25%की बढ़ोतरी की गई है। वहीं गांव के अनमीटर्ड किसान की दरों में 14%, शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 12% और उद्योगों की दरों में 5-10% की बढ़ोतरी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.