अब जनवरी में मिलेगी सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी की सुविधा ग्रेटर नोएडा (सतेन्द्र सिंह)

Galgotias Ad

कासना स्थित कांशीराम मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो महीने की और मोहलत मिल गई है। शासन द्वारा उपकरण, चिकित्सकों और सभी स्टाॅफों की भर्ती का काम दो महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि नववर्ष पर ग्रेटर नोएडा के लोगों को 100 बिस्तर की इमरजेंसी सुविधा मिल सकेगी।
कासना में स्थित कांशीराम मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में ओपीडी सेवा को शुरू हुए सात महीने हो चुके हैं, मगर अभी तक इमरजेंसी सेवा की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जा सकी है। अस्पताल प्रशासन का दावा था कि दीपावली पर इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। मगर प्रशासन द्वारा इमरजेंसी सेवा में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी नहीं खरीदे जा सके। इमरजेंसी सेवा के लिए करीब 140 तरह के उपकरणों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए निविदाएं मांगी गई थीं। जिसके सापक्षे 400 लोगों ने आवेदन किया है। इन आवेदनों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टैक्निकल कमिटी का गठन किया गया था। यह कमिटी सोमवार को अस्पताल पहुंची और जांच की। इस टीम की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद माह के अंत तक उपकरणों की खरीददारी शुरू कर दी जाएगी। वहीं, इमरजेंसी सेवा के लिए नए स्टाॅप की जरूरत भी पड़ेगी। इसके लिए 400 स्टाफों की भर्ती का निर्देश मिल चुका है। इसमे 120 डाॅक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि 50 नर्स नियुक्त होंगी। इसके साथ दो इंजीनियर और अन्य स्टाॅफ होंगे। अस्पताल में 8 आॅपरेशन थिएटर बनाए जा रहे हैं, जिसमे एक बन कर तैयार हो चुका है और 7 पर काम अंतिम चरण में है। चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाॅयरेक्टर एके भट्ट का कहना है कि शासन से दो माह की मोहलत मिल गई है। दिसम्बर तक स्टाॅफ नियुक्ति और उपकरण आदि खरीद लिए जाएंगे। जनवरी में अस्पताल में इमरजेंसी सेवा की शुरूआत करने की योजना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.