आई.टी.एस. इंजिनियरिंग काॅलेज में ’’इंटर प्रनरसिप’’ जागरूकता कार्यशाला

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

आई.टी.एस. इंजीनिंयरिंग काॅलेज, ग्रेटर नौएडा के इंटर प्रनरसिप ;म्दजतमचतमदमनतेीपचद्ध इकाई ने राजकीय पोलिटैकनिक काॅलेज, शास्त्री नगर, गाजियाबाद में तीन दिवसीय (14-16 सितम्बर 2016) ’’इंटर प्रनरसिप’’ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वउद्यमियता की ओर जागरूक करना है। यह कार्यशाला ’’विज्ञान एवं प्रधोगिकी विभाग’’ भारत सरकार की और से प्रायोजित की गयी थी।कार्यशाला के प्रथम दिवस पर श्री मनविन सिंह चड़ढा, सहवक्ता ई.सी.ई. विभाग अध्यापक ने आज के युग में उद्यमियता के महत्व को समझाया। अतिथि के रूप में श्री संजय जी ने स्वउद्यमियता व उससे जुडे पहलु पर विशेष चर्चा की। करियर के अवसर पर विशेष चर्चा की व छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर श्री विशाल कुमार, शाखा प्रमुख, आंध्रा बैंक उपस्थित थे। उन्होंने बैंक द्वारा दी जाने वाली लोन सुविधाओं के बारें में अवगत कराया। व्यवसाय से जुडे़ प्लान हेतु पूर्ण रूप से मद्द करने का भरोसा दिया। अगले सत्र में श्री ए.के. सिन्हां, निदेशक डाॅट सोल्युशन उपस्थित थे। उन्होंने कम्युनिकैशन तकनीक व उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। अपने वक्तव्य में उन्होंने अपने 30 वर्षाें से अधिक के अनुभवों को छात्रों के साथ सांझा किया।कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर छात्रों को इन्डस्ट्री विजीट का आयोजन किया गया। छात्रांें ने ’’सपार्क इंजीनियरिंग साहिबाबाद’’ में आधुनिक उपकरणों से मशीनों को बनते देखा। अंतिम सत्र में छात्रों को कार्यशाला के प्रमाण-पत्र ’’वितरित’’ किये गये। श्रीमति निशा ने कार्यशाला आयोजन पर आई.टी.एस. काॅलेज को आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का संचालन श्रीमति नीति वाष्र्णेय ने किया। श्री मनविन सिंह चड़ढा ने राजकीय पाॅलिटेकनिक काॅलेज द्वारा दिये गये सहयोग व व्यवहार के लिए सराहना की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.