ग्रेटर नोएडा के आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पत्रकार दिवस पर संगोष्ठी 

Abhishek Sharma / Baidyanath Halder

Galgotias Ad

Greater Noida (16/11/2019): आज का दिन पूरे देशभर में राष्ट्रिय पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आई.टी.एस इंजीनियरिग काॅलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय पत्रकारिता की स्वतंत्रता था।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि अमित कुमार गुप्ता, डारेक्टर प्रेस (एन.सी.एन.बी.) और शिल्पा तोमर, न्यूज एंकर, इंडिया वाॅइस न्यूज चैनल, का स्वागत आई. टी.एस ग्रुप के अधिषाशी निदेशक डा. विकास सिंह ने फुलों का गुलदस्ता देकर किया।

इस मौके पर अमित कुमार गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता मे उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। परिणाम स्वरूप चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नवंम्बर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया था। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.