आईआईएमटी में पांच सौ से अधिक लोगों ने किया रक्‍तदान

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा के आई आई एम टी कॉलेज मे आयोजित रक्‍तदान शिविर में 510  लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक अग्रवाल,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी  जीमल  कुमार शर्मा, कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल और रोटरी क्लब के सतीश सिंघल ने किया। शिविर का आयोजन रोटरी क्‍लब के सहयोग से किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक अग्रवाल ने कहा कि हमें रक्तदान महादान है, इसके लिए लोगों को अधिक जागरूक करने की आवश्‍यकता है। इसके संबंध में जो लोगों के दिमाग में भ्रांतियां हैं, उसके चलते वे रक्‍तदान करने के लिए आगे नहीं आते। लोगों को अधिक जागरूक बनाकर ही उनकी भागीदारी बढ़ाई जा सकती है। आई आई एम टी कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल  ने कहा कि रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमेंतब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक हैजो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। आईआईएमटी में रक्‍तदान को लेकर छात्र और छात्राओं में सुबह से ही जबर्दस्‍त उत्‍साह था। रक्तदान के इच्छुक विद्यार्थियों का पहले रक्तचाप व वजन नापा गया ,रक्तदान करने केलिए 600  लोगो ने नामांकन करवाया, जिसमे से 90 लोग रक्तचाप व वजन मानक के अनुरूप न होने के कारण रक्तदान नहीं कर पाये। शिवर मे कॉलेज समूह के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियोंने रक्तदान किया।  रक्तदान करने वालों के लिए विशेष की व्‍यवस्था की गई। रक्त दान शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका कपिल गुप्ता सौरभ बंसल ,मुकुल  गोयल ,विनोद कसना ,के के शर्मा  व मनोज गर्ग ने निभाई।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.