ग्रेटर नोएडा : एक्सपो मार्ट के पास बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का व्यवसायिक भवन

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा : एक्सपो मार्ट के पास विश्वस्तरीय व्यवसायिक भवन का डिजाइन तैयार हो गया है। आज होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। उसके बाद इस योजना को लांच किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एक्सपो मार्ट के पास ही नॉलेज पार्क टू में 19 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली पड़ी है। यह मेट्रो स्टेशन के भी करीब है। इस जमीन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यावसायिक भवन बनाया जाएगा, जिसमें शॉपिंग के साथ ही घूमने-फिरने की सभी सुख-सुविधाएं मौजूद होंगी।

आपको बता दें कि एक्सपो मार्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के तमाम आयोजन होते हैं। उनमें आने वाले वीआईपी यहां आकर कॉन्फ्रेंस कर सकें, इसके लिए आधुनिक हॉल भी बनाया जाएगा। आर्किटेक्ट व प्रशिक्षु से डिजाइन मांगी गई थी। डिजाइन के लिए प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसके पहले चरण में पांच डिजाइन फाइनल हुए।

फाइनल राउंड में एक डिजाइन चयनित कर ली गई है। बिड के जरिए आवंटन होगा। भूखंड लेने वाले को इसी डिजाइन के आधार पर निर्माण करना होगा। इस भूखंड के बिकने से प्राधिकरण को भी करोड़ों की आमदनी की आस है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.