आई.टी.एस. इन्जीनियरिंग कॉलेज में एल.ई.डी. व सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में शिविर का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI 

बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए आई.टी.एस. इन्जीनियरिंग कॉलेज में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पांच सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर में बेरोजगार युवकों को एल.ई.डी. बनाना व विभिन्न सौर्य ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यहां प्रशिक्षण शिविर भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। शिविर में कई बेरोजगार इन्जीनियर ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए संस्था के निदेशक डॉ0 विनीत कंसल ने बताया कि कैसे छात्र कम लागत में उद्यमी बन सकते हैं। उद्यमिता के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया। 25 दिवसीय शिविर में छात्रों को उद्योग क्षेत्र से जुड़ी हर जानकारी जैसे बैंक लोन, कच्चा माल क्रय हेतु, पैकिंग के बाद विक्रय हेतु, सामान की डिजिटल मार्केटिंग आदि की भी जानकारी दी जायेगी। स्व-रोजगार में आने वाली छोटी परेशानियां जैसे-लाईसेंस बनवाना, पेंटेंट रजिस्टर करना भी बताया जायेगा। शिविर में डॉ0 एस0पी0 मिश्रा, भूतपूर्व कुलपति, सलाहकार आई.टी.एस. ग्रुप डॉ0 रीता सेन गुत्ता, भूतपूर्व व निदेशक निसबड डॉ0 ऋषिराज सिंह, निदेशक निसबड श्री अनिल गिरोत्रा भूतपूर्व सर्किल अधिकारी आन्ध्रा बैंक आदि उपस्थित होंगे।शिविर के प्रथम दिवस पर डॉ0 ऋषिराज सिंह ने आत्मविश्लेषण पर विशेष चर्चा की व छात्रों के मनोवल को बढ़ाया। शिविर को आयोजन आई.टी.एस. इन्जीनियरिंग कॉलेज की उद्यमिता इकाई कर रही है। डॉ0 एस0पी0 मिश्रा ने छात्रों को रोजगार लेने के बदले दूसरों को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित किया। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनायें जैसे- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री युवा योजना, उद्यमिता विकास योजना की चर्चा की गयी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.