मरकज मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की निंदा , कहा -चाहे अधिकारी हो या कोई और, होगी सख्त कार्रवाई 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा है | इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता करते हुए नाराजगी जाहिर की |

उन्होंने इस पूरी घटना की निंदा की है और कहा कि सब सारे मंदिर और मस्जिद बंद हैं , तो फिर ऐसी हरकत क्यों हुई | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया भर में लोग मर रहे हैं और ऐसे में हम लोग ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं कि लोग एकत्रित हो रहे हैं |

सारे धार्मिक स्थल खाली पड़े हैं , ऐसे में इतनी बड़ी गैदरिंग करना बिल्कुल गलत था | यहां से बहुत सारे लोग निकल कर देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गए और किन-किन लोगों को इससे नुकसान पहुंच चुका होगा, यह सोचकर भी डर लग रहा है |

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मरकज में 12-13 मार्च के आसपास देश-विदेश से लोग एकत्रित हुए थे , इनमें काफी लोग चले गए और कुछ रुक गए. उन्होंने बताया कि फिलहाल मरकज से 1,548 लोगों को निकाला गया है| इनमें से 441 लोगों में कुछ लक्षण पाए गए हैं , इन्हें अस्पताल भेजा गया है और उनका टेस्ट हो रहा है |

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि 1107 लोग जिनमें किसी प्रकार को कोई लक्षण नहीं पाया गया उन्हें क्वारनटीन में भेज दिया गया है | कोरोना टेस्ट में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें भर्ती कराया गया है. सर्दी-जुकाम से पीड़ित 86 की हालत स्थिर है |

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होगी | दिल्ली सरकार ने इस केस में जिम्मेदारी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा है , जो भी जिम्मेदार होगा उन पर सख्त कार्रवाई होगी |

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी धार्मिक नेताओं से अपील है कि ऐसा मत कीजिए  | चाहे आप किसी भी धर्म के हों, हर इंसान की जिंदगी प्यारी है. एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं , उम्मीद है उपराज्यपाल जल्दी कार्रवाई करेंगे , किसी भी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.