नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अनशन के लिए बैठक।

Galgotias Ad

मानव सेवा समिति एवँ एनपीडीए के पदाधिकारियों ने नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली जनहित की समस्याओं के निदान हेतु पूर्व घोषित आगामी 24 अप्रेल से अनिश्चित कालीन अनशन की तैयारी के तहत पुनः आज एक बैठक की जिसमें तय किया गया कि नोएडा में कार्यरत अन्य संस्थाओं को भी इस अनशन से जोडा जायेगा। एनपीडीए के अध्यक्ष जगबीर खटाना ने बताया कि हमारी संस्थाओं ने नोएडा में व्याप्त अतिक्रमण, गन्दगी, ट्रेफिक सिग्नल से मुक्ति, बन्द पड़े नालों की सफाई, भूखंडों में बनने वाले तहखाने का क्षेत्रफल भूतल के क्षेत्रफल के बराबर करना, पुराने बने ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी के एफएआर को भूखंडों के एफएआर  के बराबर करना, आम लोगों के कार्यों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों के कार्यालय में आने जाने व कार्य करने के समय का अनुपालन कराना, सिटिजन चार्टर लागू करना, परिसंपत्तियों के निस्तारण से जुड़े सभी कार्यों को ऑनलाइन करना, सरकारी अस्पताल को गंभीर रोगों के इलाज के उपयुक्त बनाकर एम्स अस्पताल जैसा करना, किसानों को दिए जाने वाले पाँच प्रतिशत भूखंडों के आवंटन में हुए घोटाले की जाँच कर बचे किसानों को अविलम्ब भूखण्ड आवंटित करना, शिकायत प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाना आदि मुख्य समस्याओं के निदान के लिए प्राधिकरण के चेयरमैन को विगत एक माह में दो पत्र लिखे हैं जिन पर चेयरमैन ने आज तक भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। संस्थाओं द्वारा पत्र की प्रति मुख्यमन्त्री, सांसद, विधायक नोएडा, जिलाधिकारी, एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट को भी भेजी गयी हैं। बैठक में अतुल गौड़, भूपेन्द्र शर्मा, ओमवीर अवाना, आरएल लवानिया, ज्ञानेंद्र पंडित, रंजीत गुप्ता, विक्रांत शर्मा, एमएल शर्मा, यू के भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.