नोएडा में नाबालिग को अगवा कर जबरदस्ती की शादी फिर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

ABHISHEK SHARMA

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को अगवा करके जबरन शादी करने और दुष्कर्म करने का मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है।

नोएडा सेक्टर-24 पुलिस थाने के थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने बताया कि उनके थानाक्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है कि सेक्टर-22 से कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए तथा उसे सेक्टर-53 में बंधक बनाकर उसके साथ जबरन शादी किया।

उन्होंने बताया कि किशोरी का आरोप है कि गणेश यादव नामक व्यक्ति ने उसके साथ जबरन शादी कर बलात्कार किया।

दीक्षित ने बताया कि किशोरी का आरोप है कि इस अपराध में राजेश, राजवीर आदि ने भी आरोपी का साथ दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.