ग्रेटर नोएडा : डेढ साल से गायब नाबालिग हुई गर्भवती, बहला-फुसलाकर ले गया था मौलवी

ABHISHEK SHARMA

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब डेढ़ साल पहले एक नाबालिक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने गायब हुई नाबालिग को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि किशोरी गर्भवती है।

इस मामले में पुलिस ने एक मौलवी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान के लिए भेजा है।

बता दें कि दनकौर कोतवाली के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी जून 2019 में गायब हो गई थी। तभी से पुलिस किशोरी को तलाश रही थी। तलाश के दौरान उसका कोई सुराग नहीं लगा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरी को गांव की मस्जिद में रहने वाला मौलवी बहला-फुसलाकर ले गया है। मौलवी ने किशोरी से शादी कर ली है। मौलवी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल किशोरी के साथ बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे में रह रहा था।

मंगलवार को पुलिस ने किशोरी और मौलवी को ढूंढ निकाला जिसके बाद मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी के बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है।

किशोरी गर्भवती है, उसकी मेडिकल जांच भी पुलिस ने कराई है। बताया गया है कि किशोरी मौलवी के साथ रहना चाहती है। दनकौर पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.