नोएडा में मोस्ट बैकवर्ड क्लास वेलफेयर एसोसिएशन की पत्रिका का हुआ विमोचन   

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में मोस्ट बैकवर्ड क्लास वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | वही इस कार्यक्रम में सालाना पुस्तक का विमोचन किया गया | इस पुस्तक का विमोचन करने के लिए भारत सरकार के अति पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार प्रजापति नोएडा पहुंचे |

इस कार्यक्रम में डॉ लोकेश कुमार प्रजापति ने एसोसिएशन की पुस्तक का विमोचन किया और लोगों को यह भी बताया कि सरकार किस तरह से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए नई नई स्कीम ला रही है ताकि पिछड़ा वर्ग वालों की स्कीम का फायदा उठाकर अपनी जीवनशैली में सुधार ला सकें |

वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद देश की छवि विश्व पटल पर बदल गई है | राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के निर्देश पर आयोग द्वारा  जल्द ही उन राज्यों में भी नियुक्ति होगी , जहां पर पिछड़ा आयोग में किसी की  नियुक्ति नहीं हुई है |

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग हर राज्य में अपना निरिक्षण कर रहा है और जहां पर पिछड़ा आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति नहीं है ऐसे राज्यों को चिन्हित कर रहा है | जल्द ही सभी राज्यों के अल्पसंख्यक आयोग में चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी ताकि पिछड़ा वर्ग में आने वाले लोगों के हितों की रक्षा हो सके |

साथ ही इस बात की नजर रखी जाएगी कि उन्हें आरक्षण ,स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं मिल रही है या नहीं, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार द्वारा ओबीसी के लिए शिक्षा एवं नौकरी में 27% आरक्षण को हर जगह लागू करने के लिए भी प्रति बद्ध है | .

Leave A Reply

Your email address will not be published.