यूपी : चर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों पर लगा NSA
Abhishek Sharma

यूपी के चर्चित हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों आरोपियों युसूफ खान और सैयद आसिम अली पर एनएसए लगा दिया गया है। दोनों आरोपी अभी जेल में बंद है। इन्हें जेल में ही एनएसए नोटिस की तामिल कराई गई है।
लखनऊ में 18 अक्टूबर 2019 को कमलेश तिवारी को उनके घर में घुसकर मार डाला गया था। हत्यारोपियों ने कमलेश तिवारी की बड़ी बेरहमी से हत्या की थी ।
कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनपर 15 बार चाकुओं से हमला किया गया था और उसके बाद गोली मारी गई थी जो कि शरीर के अंदर ही फंसी रह गई थी। खास बात है कि चाकुओं के सभी 15 वार सिर्फ जबड़े से लेकर छाती के बीच में 10 सेंटीमीटर के भीतर किया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, चाकू के हमलों से कमलेश तिवारी के सीने में तीन से चार सेंटीमीटर का सुराख हो गया था। इसके साथ ही कमलेश के शव के पोस्टमार्टम के दौरान दो जगह चाकू से रेते जाने के निशान मिले हैं। इनमें से एक निशान उनकी गर्दन को रेतने का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश के निम्न हिस्सों में चाकू से वार किये गए थे-
-ठुड्डी से 6 सेमी. नीचे गले पर
-गले पर सामने की ओर से भी गहरा घाव
-सीने पर दाहिनी तरफ दो घाव
-सीने के बाएं हिस्से पर सात घाव
-बाएं कंधे पर
-बाएं कंधे से पीठ की तरफ
-पीठ पर बायीं तरफ
-सीधे कंधे पर