“सर मेरा काटते हो काट के ले जाओ ” : शहीद बिस्मिल की स्मृति में ‘नई पहल’ द्वारा कवि सम्मलेन, गूंजी कवियों की रचना

Galgotias Ad

Lokesh Goswami Ten News  :

अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल  की स्मृति में नई पहल संस्था द्वारा नोएडा स्टेडियम में  भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया | सुपसिद्ध साहित्यकार डॉ मदनलाल वर्मा “क्रान्त ”  की अध्यक्षता में देश के कई बड़े नामचीन कवियों ने काव्य-पाठ किया | जिनमें वरिष्ठ हास्य कवि बाबा कानपुरी,डॉ सुरेश अवस्थी,योगेंद्र मौदगिल,सौरभकांत शर्मा ,श्रीकांत ,कवियित्री  प्रीति बौछार  एवं युवा कवि पीयूष मालवीय जैसे उल्लेखनीय नाम है | कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा उपस्थित रहे | विशिष्ट अतिथि के रूप में नोएडा फोनरवा के अध्यक्ष  एन पी सिंह, नोएडा इन्टरपेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हान एवं लोकमंच नोएडा के महासचिव महेश सक्सेना उपस्थित रहे और सेवानिवृत्त आईएएस एवं साहित्यकार गणेश शंकर त्रिपाठी का सानिध्य प्राप्त हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत बिस्मिल्ल  के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ l तत्पश्चात् सभी कवियों एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया l कवि सम्मेलन की शुरुआत युवा कवि पीयूष मालवीय के ओजस्वी स्वर से हुआ तो पूरा प्रांगण देशभक्ति भावों में डूब गया l शहीद की गाथा कहते हुए पीयूष मालवीय की पंक्तियाँ कि “सर मेरा काटते हो काट के ले जाओ पर मुझको तिरंगे को प्रणाम कर लेने दो” जब सदन में गूँजी तो पूरा सदन तालियों से गूँज उठा ।

देहरादून से आए कवि श्री कांत श्री ने इंक़लाब ज़िंदाबाद पढ़कर लोगों में देशभक्ति भावनाओं का संचार किया

l बहजोई से पधारे कवि सौरभकांत शर्मा ने भी राष्ट्र की बात करते हुए देशहित में बलिदान हुए अमर सपूतों और वीरांगनाओं को नमन किया l जहाँ एक ओर प्रीति बौछार ने ओज की कविता पढ़कर वही लूटी

वहीं हरियाणा से आए योगेन्द्र मौदगिल ने हरियाणवीं हास्य व्यंग से सबको ख़ूब गुदगुदाया lवरिष्ठ कवि डॉक्टर सुरेश अवस्थी ने राजनैतिक एवं सामाजिक विसंगतियों पर ख़ूब चुटकी ली l उन्होंने विकास पर चुटकी लेते हुए व्यंग्य पढ़ा कि “हम लक्ष्मीबाई से चले थे जलेबीबाई तक आ गए”तो सदन में ठहाके रुकने का नाम नहीं ले रहे थें.

.वरिष्ठ साहित्यकार बाबा कानपुरी ने बहुत सुंदर सुंदर हास्य छंद पढ़े एवं अध्यक्षता कर रहे क्रांत जी ने कुछ दोहे पढ़कर अपना काव्यपाठ समाप्त किया l श्रोताओं ने सभी कवियों को बहुत मन से सुना..आपको बता दे की नोएडा की साहित्यिक संस्था नई पहल ने पिछले ढाई साल में लगभग लगातार 25 मासिक कवि सम्मेलन का आयोजन कर चुकी है | उक्त अवसर पर शहर के कई माननीय लोग उपस्थित होकर ओज और व्यंग्य की कविताओं को न केवल पूरे मन से सुने बल्कि नई पहल को इस उपलब्धि  ढेर सारी शुभकामनायें प्रदान की | कार्यक्रम की शुरुआत में एमिटी इंटरनेशनल स्कुल के होनहार विद्यार्थियों ने हार्ट अटैक जागरूकता पर एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसका मकसद ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक करना था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.