विश्व योग दिवस के अवसर पर नोएडा पुलिस ने किया योगाभ्यास

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा :- आज विश्व योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व कमिश्नरेट के सभी उच्चाधिकारियों के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरुप स्वस्थ्य मन, स्वस्थ्य शरीर व आनन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास किया गया।

आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है। इस मौके पर योगा एक्सपर्ट्स द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया व योग से सम्बंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी प्रदान किये।

पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब को संकल्प लेना चाहिये कि हम योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें व योग से अपने तन और मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे।

विश्व योग दिवस के इस शुभ अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि देवी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मिनाक्षी कात्यायन, पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला, नोएडा/सेन्ट्रल नोएडा/ग्रेटर नोएडा जोन के पुलिस उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे रंगरूटों द्वारा उपस्थित रह कर योगाभ्यास किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.