नोएडा : जेपी अस्पताल की लापरवाही के मामले की जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग , 26 दिसंबर को बुलाई बैठक 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा सेक्टर 128 जेपी अस्पताल में एक महिला के प्रसव के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. वंदना शर्मा को सौंपी है। वही इस मामले को लेकर 26 दिसंबर को सीएमओ कार्यालय में दोनों पक्षों को लेकर बैठक भी बुलाई गई है।

सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि पीड़ित अजय कुमार वर्मा ने डॉ. ज्योति और डॉ. मीनाक्षी के खिलाफ शिकायत की है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 3 सदस्यों की कमिटी बनाई है , इसमें जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. वंदना शर्मा, एसीएमओ डॉ. शशि कुमारी, भंगेल स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. मीरा पाठक को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को सीएमओ कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई है। इसमें पीड़ित परिवार और जेपी अस्पताल के निदेशक को मौजूद रहने को कहा गया है। इसी दिन जांच कमिटी अपनी रिपोर्ट भी सौंपेगी।

वहीं मामले को लेकर जेपी अस्पताल प्रबंधन ने बयान जारी किया है , इसमें कहा गया है कि महिला की नॉर्मल डिलिवरी की गई थी। उसी दौरान उनके यूटरस वॉल्ड में टियर आ गया था जिसे टांके लगाकर ठीक करने की कोशिश की गई |

उनकी ब्लीडिंग भी एक-डेढ़ घंटे में सामान्य कर ली गई थी , उन्हें आईसीयू भी केवल ऑब्जर्वेशन में रखने के लिए अगली सुबह शिफ्ट किया गया था। मां और बच्चे को एकदम सामान्य अवस्था में डिस्चार्ज किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.