सेक्टर 34 निवासियों ने दी लोकसभा चुनाव 2019 पर रॉय, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर करेंगे वोट

ROHIT SHARMA / TALIB KHAN

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को होने वाले है , जिसको लेकर हर पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी है
सभी उम्मीदवार प्रचार में लगे हुए है , कोई किसी पर निशाना साध रहा है तो कोई कई तरह के खुलासे में लगा हुआ है । लेकिन उम्मीदवारों को एक बात तो साफ तरह से जाहिर है की अगर चुनाव में जीत कर सांसद बनना है तो जनता जनार्दन को ही रिझाना पड़ेगा।



खासबात यह है कि गौतमबुद्ध नगर की जनता हर बार अपना सांसद बदली रहती है , पहले की बात करे तो सुरेंद्र नागर रहे , उसके बाद डॉ महेश शर्मा रहे है , लेकिन गौतमबुद्ध के निवासियों का मानना है की कई जमीनी समस्याओं का आज तक समाधान नही हो पाया है ।

बात करे तो किसान का मुद्दा , स्कूल फीस बढ़ोतरी , फ्लैट बायर्स का मुद्दा आदि हर चुनाव में मुँह बाये खड़े रहते हैं।
साथ ही सेक्टरों की बात करे तो उनकी भी कई समस्या बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसका सामना प्रत्याशी सवाल जवाब के माध्यम से कर रहे है । कई मुद्दों में कूड़ा निस्तारण, गंगाजल सप्लाई, सड़क पर अतिक्रमण और सबसे ज्यादा जाम को लेकर लोगों को समस्या है।

इन्हीं सब मुद्दों पर जनता की रॉय जानने आज चलते है उस सेक्टर में जो नोएडा का पॉश इलाका माना जाता है , उसका सेक्टर का नाम है सेक्टर 34 |

आखिर उस सेक्टर के निवासी कौनसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे , जिसको लेकर टेन न्यूज़ की टीम ने सर्वे किया , साथ ही उनकी राय भी ली , आखिर कार उनके मन मे क्या क्या चल रहा है । सुनिए नोएडा निवासियों के मन की बात टेन न्यूज़ के साथ :–

Leave A Reply

Your email address will not be published.