बिजली के करंट से झुलसे दो लोगो को सहायता ना मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

पिछले दिनों सेकटर-५ मे बिजली विभाग की लापरवाही से ११००० हाईवोलट्ज तार गिरने से एक व्यक्ति का देहांत हो गया था व बिजली के करंट से झुलसे दो लोगो को सरकारी डाक्टरों की लापरवाही के कारण संक्रमण होने से घायलों के पैर की उँगलियाँ काटने के बाद पैर काटने की नौबत आ गयी है जिसके बाद बिजली विभाग की तरफ़ से घायलों के पालन पोषण के लिये ना कोई ख़र्चा ना मुआवज़ा दिया गया। इसी सिलसिले मे पीड़ित परिवार के लोगो के साथ सासंद प्रतिनिधि व महामंत्री संजय बाली जी व युवा भाजपा समर्थको ने सिटी मजिस्ट्रेट श्री बच्चू सिहं जी से मुलाकात कर पीड़ितों को कोई किसी भी प्रकार का सहायता न मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने  बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता मुकुल सिंघल जी बात कर पीड़ितों की मदद करने का हर सम्भव प्रयास करने को कहा।  इस मौक़े पीड़ित परिवार से सदस्यों ने कहा की उन मरीजों के इलाज से संतुष्ठ नहीं है क्योंकि दिन पर दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही है उन दोनों के पैरों की उंगलिया काट दी गई है जिससे वह अपंग हो गए है और संक्रमण बढ़ता  है  और उनके परिवार को किसी भी प्रकार का मदद व मुआवजा नहीं मिला है । संजय बाली ने कहा की मरीज के परिवारजनों को दवा की बहुत जरुरत है साथ ही उनके परिवार को खाने पिने के भी लाले पड़ते जा रहे है जिससे उनके परिवार में अनाज का दाना भी नहीं है ।  झुग्गी झोपडी के  कुछ लोग ही उनके परिवार को दो टाइम का भोजन मुहैया करा रहे है । हम मांग करते है की पीड़ित परिवार को कम से कम 5-5 लाख की सहायता राशि तत्काल प्रदान की जाये । सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्र द्वारा अनुरोध किया है की पीड़ितों का इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल में कराया जाय इस पर तुरंत माननीय मंत्री जी ने सफदरजंग हॉस्पिटल में डायरेक्टर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इलाज  लिए निर्देशित किया ।  इस मौके पर चमन अवाना,पुनित शुक्ला,सचिन बैसोया, भोला सिंह , मनीष चौहान,सुनिल कुमार, (मुकेश एवं जोखन शर्मा पीड़ित परिवार) आदि लोग मौजूद थे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.