राजस्थान कल्याण परिषद् द्वारा बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

राजस्थान कल्याण परिषद्,,नोयडा द्वारा आज बाल प्रतिभा सम्मान समारोह इओडी, जयपुरिया सनराइज प्लाजा, में आयोजित किया गया, जिसमें 43 प्रतिभावान बच्चो को सम्मानित किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर ग्रेजुएसन तक के बच्चे शामिल थे। उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने ने बताया कि संस्था के 6 बच्चों ने 10 वीं कक्षा में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं तथा 12 वीं कक्षा में भी संस्था के 3 बच्चों ने 90 प्रतिसत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। इस साल संस्था के बच्चों में हिमांशु गुप्ता ने एल एल बी प्रथम श्रेणी से,आकाश इनानी व प्रतिभा माहेश्वरी ने भी बि. टेक प्रथम श्रेणी से उतिर्ण किया। पूजा सोनी ने बैचलर ऑफ़ फाइनेंशियल एनालिसिस में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। 12 वीं कक्षा में कनिका सोनी को 96 % से अधिक अंक लाने के लिये एडवोकेट ओ पी बंसल द्वारा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आर सी बजाज ने की तथा संचालन बाल प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक जीवन डी जैन तथा महासचिव अरविन्द वैद ने किया। संस्था के बच्चों ने इनडोर गेम्स का खूब आनंद व लुफ्त उठाया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए संस्था के गणमान्य लोगों में संस्था के संरक्षक के एल बैद, अंजनी सर्राफ, आर पी सोनी, अनिल अग्रवाल, अरविन्द सोनी, आर के पुरोहित, जि सी माहेश्वरी, प्रदीप मेहता, विक्रम अग्रवाल,संजय राठी, निसु गुप्ता, एन के मालपानी, जुगल किशोर भारती, प्रकास ईनाणी, पुखराज वैष्णव,अनिल जैन,नरेश सोढानी,आर पी महेश्वरी, डाक्टर पवन खेडवाल,सीमा अग्रवाल, मीरा बजाज, रंजना सोनी, निशि अग्रवाल, अनिता शर्मा व ललिता मेहता सहित काफी संख्या में अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

IMG_7723

IMG_7745

Leave A Reply

Your email address will not be published.