फायरफाॅक्स बाइक्स ने स्विस मिलिट्री के साथ को-ब्रांडेड बाइक्स को लांच किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

अपने ग्राहकों को एक बिल्कुल नया अनुभव प्रदान करने के प्रयास में, अग्रणी प्रीमियम बाइकिंग कंपनी फायरफाॅक्स बाइक्स ने स्विस मिलिट्री के साथ साझेदारी करके स्विस मिलिट्री को-ब्रांडेड बाइक्स की एक नई श्रंखला की घोषणा की। आज नोएडा में फायरफाॅक्स-स्विस मिलिट्री बाइक्स को लांच किया गया। फायरफाॅक्स बाइक्स ने युवाओं के लिए मनी बाइक माॅडल्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक आदर्षों को प्रस्तुत करने के लिए स्विस मिलिट्री के साथ हाथ मिलाया है। इस नई साझेदारी से फायरफाॅक्स बाइक्स का लक्ष्य अपनी बाइक्स की श्रंखला को विस्तारित करना और युवा तथा आतुर बाइकिंग प्रेमियों तक पहुंचना है। फायरफाॅक्स-स्विस मिलिट्री ने 10 विभिन्न वैरिएंट्स में टैंक, पेट्रोल, ट्रूपर नाम के 3 बाइक माॅडल की सह-ब्रांडिंग की है। इन बाइकों का मूल्य रेंज 12,000 रुपए से 25,000 रुपए के बीच है। इन बाइकों का नाम, लुक और अनुभव इन्हें रोमांच और युवा केन्द्रिय बनाता है। फायरफाॅक्स बाइक्स के सीईओ षिव इंदर सिंह ने कहा, ‘मेरा मानना है कि स्विस मिलिट्री के साथ हमारी साझेदारी भारतीय बाइकर्स के लिए ऊबड़-खाबड़ पर्वतों हेतु बनाई गई बाइकों की नई बेहतरीन श्रंखला लाएगी। लांच के पहले साल, हम अच्छी संख्या में बाइक्स बेचने की उम्मीद करते हैं। हम विषेषतौर पर युवा वर्ग को लक्षित कर रहे हैं।’ इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, स्विस मिलिट्री के मैनेजिंग डायरेेक्टर अनुज साहनी ने कहा, ‘जब दो प्रीमियम ब्रांड समान उद्देष्य के लिए अपनी पारस्परिक ताकतों को मिलाते हैं तो एक बेहतरीन सहक्रिया होती है। यह बात विषेषतौर पर तब सच होती है जब प्रष्न में पक्षों का दृष्टिकोण समान हो, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए विष्व स्तरीय अभिनव उत्पादों का निर्माण करना। इस संदर्भ में फायरफाॅक्स स्विस मिलिट्री का एक आदर्ष साझेदार है और हम इस नई साझेदारी से एक-साथ नई सर्वश्रेष्ठ मीलस्टोन प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ ‘फायरफाॅक्स बाइक्स उपभोक्ताओं की सभी संभावित जरूरतों को पूरा करने के लिए बाइकों के नए संस्करण और प्रकार प्रदान करती आई है। फायरफाॅक्स ने पर्यावरण-अनुकूल वातावरण, सेहतमंद जीवनषैली और ईंधन संरक्षण की ओर सहयोग करने के लिए हमेषा ही देष में बाइकिंग कल्चर पर जोर देने की कोषिष की है। इस साझेदारी से, फायरफाॅक्स बाइक्स शहर के बाइकरों के मिड-सिगमेंट में ध्यान केन्द्रित कर रही है’, फायरफाॅक्स के मार्केटिंग प्रमुख अजीत गांधी ने बताया। बेहद कम समय के भीतर ही, फायरफाॅक्स बाइक्स ने बाइकिंग उद्योग में गहरा प्रभाव छोड़ा है; पूरे भारत में 95 शहरों और भूटान में 1 शहर में इसके 200 से ज्यादा बाइक स्टेषन कार्यनीतिक तौर पर स्थित हैं। फायरफाॅक्स बाइक्स की योजना अगली तिमाही में 10 अतिरिक्त केन्द्रों और बाद के प्रत्येक साल में 40 नए स्टोर्स के साथ अपनी रिटेल मौजूदगी को विस्तारित करना है।

Firefox-6

Firefox-7

Leave A Reply

Your email address will not be published.