डीएनडी के प्रदर्शन को लेकर सामाजिक संगठनों के साथ हुई बैठक

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जनहित मोर्चे की बैठक जनपद के विभिन्न समाजिक संगठनों के साथ की गयी। बैठक में संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। पदाधिकारियों ने अपनी बात बड़े जोरदार तरीके से रख कर कहा कि यह अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन बहुत बड़ी संख्या में एतिहासिक होना चाहिये। जनपद की तमामा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बुलाकर जल्द एक बैठक की जाये और हर व्यक्ति अपने बैनर तले डेढ़- दो सौ की संख्या में पूरे जनपद से एक़त्र होकर एक आजादी तरह लड़ाई का रूप लेते हुए हजारों की संख्या में डीएनडी पर पहुंच कर विरोध प्रकट करें। ग्रेटर नोएडा में भी गांव- गांव जाकर जनजागरण कर भारी संख्या वल में डीएनडी टोल पर विरोध प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की जायेगी। जनहित मोर्चा के मुख्य संरक्षक नवाब सिंह नागर ने बैठक में मौजूद सभी लोगाों से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने की अपील की।बैठक में काफी सुझाव संख्या वल पर आये कि ज्यादा से ज्यादा संख्या होनी चाहिये। इस पर सभी संस्थाओं के सम्मानित पदाधिकारियों ने एकमत होकर यह आश्वासन दिया कि हम सब अपनी सभा कर काफी संख्या में लोगों को लाने का प्रयास करेंगे। बैठक में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह, क्राईम फ्री इण्डिया फोर्स के अध्यक्ष अमित पहलवान, फोनरवा के पीसी जैन, अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सत्य नरायण गोयल, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष चौ. वेदपाल सिंह, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष यूके भारद्वाज, कश्मीरी समाज से श्रीधर, मौलिक भारत से संजय शर्मा, उद्योग मंच से विनोद अग्रवाल, सैक्टर 33 आरडब्लूए से जनरल सक्सैना, रोहित घई, सक्षम फाउण्डेशन से तिवारी, के अलावा काफी संस्थाओं के सम्मानित प्रतिनिधि उपस्थित थे। जनहित मोर्चा के मुख्य संरक्षक नवाब सिंह नागर संयोजक अनिल गुप्ता, मनोज काटारिया, उदयवीर यादव, दीपक विग, एससी गुप्ता, मनीष गुप्ता, पंकज शर्मा, वीएस रावत, सुनील नागर, डीपी यादव, कर्नल यूवी सिंह, ग्रेटर नोएडा के संयोजक राजे कसाना, शान्तनु मित्तल, राहुल शर्मा, एमएम खान, ओम प्रकाश गांघी समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ns nagar

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.