रामईश संसथान में बी.फार्मा के नव्प्रवेशित छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

रामईश संसथान में बी.फार्मा के नव्प्रवेशित छात्रों के लिए 18वें स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक एवं चेयरमैन डा. आर सी शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया ! पुराने छात्रों ने नए छात्रों को तिलक लगाकर एवं फूल देकर स्वागत किया ! श्री आर सी शर्मा ने छात्रों को शिष्टाचार और अनुसासन का एक सफल इन्सान बनने में महत्व समझाते हुए कहा की बिना इन दोनों के सफलता की आस लगाना बेमानी है ! कार्यक्रम के दौरान संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा ने नए छात्रों का स्वागत किया व् संस्थान की उपलब्धियां बताते हुए कहा की यहाँ से पास होकर छात्र ना सिर्फ देश के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों बल्कि विदेशों में भी धाक जमा रहे है ! पिछले 17 वर्षो में संस्थान से करीब 1100 छात्र अपनी शिक्षा ग्रहण कर चुके है और देश को अपनी स्वस्थ सेवाए दे रहे है ! संस्थान के करीब 50 छात्र विदेशों में विभिन्न फार्मा कंपनी और शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाए दे रहे है !  संस्थान के प्रिंसिपल डा. जैनेन्द्र जैन ने छात्रों का स्वागत करते हुए बताया कि फार्मेसी आज सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोर्स बन चुका है जहाँ छात्र अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए समाज की सेवा कर सकते है ! बी.फार्मा करने के बाद छात्र ना सिर्फ अच्छी नौकरी पाते है बल्कि उनके लिए स्वरोजगार के ढेरों अवसर भी खुल जाते है ! आजकल बी.फार्मा करके छात्र नए नए करियर चुन सकते है जिनमें मेडिकल कोडिंग, मेडिकल राइटिंग, फार्माकोविजिलांस, ड्रग रेगुलेटरी अफेयर, फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, क्लिनिकल रिसर्च, फार्मा रिसर्च एंड डेवलपमेंट आदि प्रमुख है ! नव्प्रवेशित छात्रों ने भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया !

IMG_20160824_124958

Leave A Reply

Your email address will not be published.