नोएडा पुलिस ने बाप – बेटे को किया गिरफ्तार, पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो की थी शेयर

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Noida : उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने एक ऐसे पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीरें एक वाट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट की थीं। एक शख्स की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तारी की यह कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र ने पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो ग्रुप पर पोस्ट किया और फिर उसके बारे में पूछने पर धमकी देने लगे। इस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली फेस-2 पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित अब्दुल सलाम व रहमत श्रमिक कुंज फेस 2 के रहने वाले हैं। सेक्टर-93 के ही रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कोतवाली फेस-2 में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।

यहां पर यह जान लेना जरूरी है कि सोशल मीडिया पर अगर किसी पोस्ट पर या फिर किसी पोस्ट को शेयर करने से किसी की भावना आहत होती है अथवा दो समुदायों के बीच नफरत का माहौल पैदा होता है। ऐसे में ऐसे पोस्ट करने वाले को जेल तक हो सकती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.