NOIDA POLICE CREATED GREEN CORRIDOR TO TRANSFER HEART AND KIDNEY
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा में आज एक ब्रेन डेड शख्स ने छ लोगों को नया जीवन दे दिया नॉएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती के शख्स ब्रेन डेड हो चुके थे जिन्होंने अपने अंग जरुरत मंद लोगो को दान कर दिए जिसकी वजह से छ लोगों को जीवन दान मिला ,ब्रेन डेड हो चुके मुंबई के सतीश तावडे के कुछ अंग जेपी में भर्ती मरीजो को दिए गए वहीँ कुछ अंग नॉएडा फोर्टिस अस्पताल और दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती मरीजो को दिए गए जिसके लिए पुलिस की मदद से ग्रीन कारीडोर भी बनाया गया और समय रहते हुए सभी अंगो को मौके पर पहुँचाया गया . मुंबई के रहने वाले और दिल्ली में काम पर आये सतीश तावडे को 2 दिन पहले सर में दर्द हुआ और उसके बाद भी बेहोश हो गए उनको पहले किसी और हॉस्पिटल में एडमिट कराया और और तबियत बिगड़ने पर उन्हें नॉएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां आने के बाद जब डॉक्टर्स ने उनका टेस्ट करें जिसमें मालूम पड़ा कि यह ब्रेन डेड हो चुके है उनके ब्रेन डेड की दो बार जांच होती है और लेकिन जब कंफर्म हो गए कि वह ब्रेड डेड है उनकी फैमिली को अप्रोच किया गया तो उनकी फैमिली ने अंगदान के लिए मंजूरी दे दी और किडनी, हार्ट और कॉर्निया ट्रांसप्लांट करने के लिए देने के लिए तैयार हो गए और जिसके बाद जेपी अस्पताल ने कई अस्पतालों से संपर्क किया जहाँ मरीजो को जरूरत थी जिसमें नॉएडा के फोर्टिस में किडनी और दिल्ली के मैक्स अस्पताल को हार्ट भेजा गया में वहीँ कुछ मरीज जेपी में भी एडमिट थे उन्हें भी ट्रांसप्लांट किये गए जिन्हें लीवर, कार्निया और किडनी डोनेट किये गए भारत में लगातार अंग दान को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है जिस से जरूरत मंद लोगों को मदद मिल सके ऐसे है सतीश ने अपने जाने के बाद उन छ लोगो को जीवनदान दे दिया जो जरूरतमंद थे ,इसके लिए नॉएडा और दिल्ली पुलिस की भी अहम भूमिका रही क्योंकि दो मरीज फोर्टिस और दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भी भर्ती थे जहाँ अंग पहुचाने के लिए ग्रीन कारीडोर बनाया गया ताकि जल्द से जल्द अंगो को अस्पताल में ले जाया जा सके और 16 किलोमीटर की दूरी महज 14 मिनट में पूरी की गयी
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=11CdquSiKYw&w=560&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.