NOIDA SOCIAL WORKER ANOOP KHANNA TO PROVIDE FREE FOOD THROUGH DADI KI RASOI DURING CASH CRISIS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोटबंदी के बाद अब बैंकों और एटीएम  की कतारों ने खड़े होने के बाद भी अगर आपको पैसा नही मिला तो अब परेशान न होये ,  क्यों की अब अगर आपकी जेब में पैसा नही है तो आप भूखे पेट नही सोयेंगे  । जी हां नोएड़ा के सेक्टर 29 में स्तिथ दादी की रसोई में आपको तब तक फ्री खाना मिलेगा जब तक की पैसे की किल्लत खत्म नही हो जाती है ।  आपको बता की नोएड़ा के सेक्टर 29 स्तिथ गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पिछले काफी समय से समाज सेवी अनूप खन्ना दादी की रसोई चलाते है और यहाँ पर खाना खाने वाले लोगो को महज 10 रूपये खाना दिया जाता है । और जब लोग अपनी सेलरी बैंक से नही निकाल पा रहे है और आपने पुश्तेनी घरों से दूर काम के लिए नोएड़ा में रह रहे है ऐसे लोगो की मदत के लिए दादी की रसोई चलाने वाले अनूप खन्ना ने खाना फ्री खिलाने का ऐलान किया है । अनूप खन्ना की इस पहल को लोग काफी सराहा रहे है फ्री खाने का ऐलान उन लोगो के लिए काफी राहत भरा है जिन लोगो को या तो सैलरी नही मिली या वो लोग जो बैंकों से अपनी सेलरी का पैसा नही निकाल पा रहे है

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=z7F_Jfk7tFk&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.