दिल्ली में मचे बवाल के बाद नोएडा पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्राॅली किए जब्त

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा : 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया था। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार किसानों की भारी भीड़ नियम-कानूनों को ताक पर रखकर बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए लालकिले तक जा पहुंची है। इसी दौरान नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भी पुलिस और किसानों के बीच टकराव हुआ।

दिल्ली-यूपी सीमा पर भी नए कृषि कानून के विरोध में किसानों की भारी भीड़ पिछले 57 दिनों से डेरा जमाए हुए थे। तय कार्यक्रम के तहत दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से किसानों की भारी भीड़ ने दिल्ली के लिए कूच किया। हालांकि, पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए थे। उसके बाद भी किसान दिल्ली में दाखिल हो गए।

उधर, दिल्ली में बवाल को देखते हुए नोएडा पुलिस ने किसानों के खिलाफ कार्रवाई भी की। पुलिस ने किसानों को दिल्ली में दाखिल होने से रोक दिया। यहां तक की किसानों को खदेड़ा गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है।

सेक्टर-20 कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि सेक्टर-27 के पास कुछ समाजवादी पार्टी के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में कूच कर रहे थे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.