नोएडा की श्री राम मित्र मंडल द्वारा आयोजित रामलीला मंचन बुधवार से होगी शुरू , हवाई मार्ग से होगा सीता हरण

Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

नॉएडा के सेक्टर 62 में श्री राम मित्र मंडल द्वारा आयोजित रामलीला का बुधवार से भव्य शुभारंभ होगा । आपको बता दे कि नोएडा के सेक्टर 62 में श्री राम मित्र मंडल द्वारा आयोजित रामलीला का आयोजन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि इस बार रामलीला का मंच संचालन भजन गायक पंकज कुमार कर रहे है।

सबसे खास दर्श सीता हरण मंचन देखने वाला होगा जब हनुमान हवाई मार्ग से लंका जाएंगे।रामलीला का मंचन 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा। 13 अक्टूबर को 2:00 बजे राम बारात शोभायात्रा निकली जाएगी। नॉएडा के सेक्टर 20 से हनुमान मंदिर होती हुई राम बरात विभिन्न सेक्टरों से निकलेगी।


जैसे डीएम चौराहा सेक्टर 19 टेलीफोन एक्सचेंज बरोला सेक्टर 9 10 11 12 55 57 लेबर चौक होते हुए रामलीला स्थल तक पहुंचेगी लीला स्थल पर राजा जनक राम बरात का स्वागत करेंगे इस रामलीला की खास बात यह होगी। सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये है। तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे 4 स्क्रीन लगाई जाएगी 24 घण्टे एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध रहेगी और भारी पुलिस बल तैनात रहेगा जिससे कोई हादसा ना हो दर्शकों के लिए बैठने के लिए 1000 हजार सोफा 3000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है विजयदशमी के दिन 80 फुट के रावण 70 फुट के कुंभकरण 70 फुट के मेघनाथ के पुतले का दहन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.