लोकसभा चुनाव 2019: नोएडा के मन की बात टेन न्यूज़ के साथ-सेक्टर 20 निवासियों के ये हैं मुद्दे
गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जहाँ एक तरफ उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं वही दूसरी ओर मतदाता भी सभी तथ्यों का आंकलन कर अपने मनपसंद उम्मीदवार को संसद तक पहुंचाने के लिए कमर कस चुके हैं।
ऐसे में जनता का विचार जानने आज टेन न्यूज़ की टीम पहुँची नोएडा के सेक्टर 20 क्षेत्र में। नोएडा विधानसभा औऱ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में आने वाला ये क्षेत्र कई विषयों में बेहद महत्वपूर्ण है। घनत्व आबादी वाले इस इलाके से कई हज़ार मतदाता अपना बहुमुल्य वोट डाल कर उम्मीदवार की किस्मत का फैसला आने वाली 11 तारीख को करेंगे।
ऐसे में टेन न्यूज़ से बातचीत में यहाँ के लोगों ने अपने विचार रखे। महिलाओं औऱ पहली बार वोट करने जा रहें युवा वर्ग में चुनाव को लेकर खासी उत्सुकता देखने को मिली।
नीचे दिए वीडियो में देखिए क्या हैं लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नोएडा सेक्टर 20 जनता की राय: