इन शर्तों के साथ आज से खोला जाएगा नोएडा स्टेडियम, रखना होग खास ध्यान
Abhishek Sharma
Noida : नोएडा में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. खुशखबरी यह है कि बुधवार से नोएडा स्टेडियम खुल जाएगा। साथ ही स्टेडियम में एंट्री के लिए नोएडा प्राधिकरण ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
नोएडा प्राधिकरण की गाइडलाइन के मुताबिक सुबह 5 से 9 बजे तक और शाम 4 से 8 बजे तक स्टेडियम खुलेगा। स्टेडियम में एंट्री के वक्त आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य रहेगा। साथ ही विजिटर्स, मेंबर्स, खिलाड़ी और ट्रेनर को मास्क पहनना भी जरूरी होगा।
स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों को अपने निजी बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस रैकेट और आवश्यक उपकरण लाना अनिवार्य होगा। कोरोना संकट के चलते 15 मार्च को नोएडा स्टेडियम बंद कर दिया गया था।
बहरहाल, बीते 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के 114 नए केस मिले हैं। अच्छी बात ये है कि इस दौरान कोरोना संक्रमित 85 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। एक और अच्छी बात ये है कि पिछले आठ दिनों में जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।