नोएडा की पूजा ने कोरोना को दी मात, शारदा के स्वास्थ्य कर्मियों ने पुष्प वर्षा कर दी विदाई

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है आज जिले में कोरोना से संक्रमित 12 नए मामले सामने आए हैं 11 नए मामले नोएडा के हैं जबकि एक महिला नर्स ग्रेटर नोएडा के गामा वन सेक्टर की रहने वाली है।

हालांकि इस बीच कोरोना से संक्रमित एक महिला स्वस्थ हो गई है, जिसको आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। 33 वर्षीय महिला को आज शारदा अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। शारदा हॉस्पिटल आने के पहले महिला तथा उसका पति नोएडा स्थित चाइल्ड पीजीआई में भर्ती थे।

स्थिति बिगड़ने पर उन्हें ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय के शारदा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। शारदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दिन रात के मेहनत के उपरांत आज जब मरीज पूजा का दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आया तो उनके चहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

नोएडा के सेक्टर 150 की रहने वाली पूजा के डिस्चार्ज होने पर उपस्थित डॉक्टर, नर्स, तथा वार्ड ब्वॉय इत्यादि सभी ने पुष्प वर्षा करके कोरोना वार्ड से बाहर निकलने पर स्वागत किया।

इस अवसर पर पूजा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि शारदा हॉस्पिटल ने हमें नई जिंदगी दी है। उन्होंने कहा कि आज मै यहां के डॉक्टर, नर्स तथा अन्य स्टाफ के सहयोग से बाहर निकल पाई हूं। आप लोग ही असली हीरो हो।

इस अवसर पर शारदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष निरंजन, नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, चीफ आपरेटिंग ऑफिसर रवि किरण सहित अन्य लोग मौजूद थे।

आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोरोना के 92 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक कुल 26 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव केस 66 हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.