Breaking : नोएडा में गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, 7 मरीज स्वस्थ होकर भेजे घर
Abhishek Sharma
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां दिन प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं। हालांकि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा रहे हैं। आज जहां कोरोना से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है तो 7 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भेजे गए हैं।
आज नोएडा में कोरोना से संक्रमित एक गर्भवती महिला की पुष्टि हुई है। जिले में अब कोरोना से संक्रमित कुल 138 लोगों की पुष्टि हो चुके हैं।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि आज जिले में 1 गर्भवती महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। हालांकि 7 कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर भी भेजे गए हैं।
राकेश चौहान ने बताया कि आज नोएडा के सेक्टर 121 स्थित लिओ काऊंटी सोसाइटी में प्रेग्नेंट महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिसमें एक की उम्र 27 वर्ष हैं।
सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 112 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें से 1 महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं 111 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ-साथ जिले के 7 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं। आज दिल्ली के अपोलो अस्पताल से 11 वर्षीय बच्ची व 41 वर्षीय महिला मरीज डिस्चार्ज की गई। वहीं 63 वर्षीय महिला साकेत स्थित मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज हुई है।
ग्रेटर नोएडा के ‘जिम्स’ अस्पताल से आज 2 महिला व 1 पुरुष व नोएडा के चाइल्ड पीजीआई से 81 वर्षीय पुरुष ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक जिले में 88 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं जिले में वर्तमान में 50 एक्टिव मामले हैं।