वायु प्रदुषण बिमारियों के प्रति जागरूकता हेतु कल होगा साइकिल रैली का आयोजन।  

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(24/03/18) नोएडा :–

दिल्ली एनसीआर के शहरी क्षेत्रों में बढ़ते पॉल्यूशन से मानव शरीर अनेक तरह की बीमारियां से ग्रस्त होता जा रहा है । जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार भी बढ़ते पॉल्यूशन को कम करने के लिए काम कर रही है |

प्रदुषण के खिलाफ जागरूकता फ़ैलाने के लिए एक संस्था जिसका नाम ऊर्जाथाँन है द्वारा रविववार को एक साइकिलिंग चलेंगे का आयोजन कर रहा है। वायु प्रदूषण से बचने के लिए एवं जागरूकता फ़ैलाने के लिए कल नोएडा शहर में दो  श्रेणियों में साईकल रैली का आयोजन किया जा रहा है | जिसकी जानकारी देने के लिए आज नोएडा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया |

नैट्रिक  इंडिया संस्थान की सीईओ पुनीत कौर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की दिल्ली एनसीआर में गाड़ियों के निकने वाले जहरीले धुएं से सभी नागरिकों का  दम घुटना शुरू हो गया है । ऑड-इवन या अन्य तरीकों से हम बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने में सभी प्रसाशन नाकाम रहे हैं। साथ ही स्मॉग के चलते हम सब का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।वायु प्रदूषण से हार्ट अटैक की भी संभावना बढ़ जाती है। जिसको लेकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है | यह  साइकिल रैली के जरिये वायु प्रदूषण से होने वाले बीमारियों के बारे में शहर की जनता को जागरूक किया जाएगा। यह रैली नोएडा के सेक्टर 62 से शरू होकर नोएडा के तमाम सेक्टरों से होते हुए सेक्टर 18, बोटैनिकल गार्डन, एलिवेटेड रोड होते हुए लगभग पुरे शहर को कवर करेगी।  रैली में लगभग सैकड़ो लोग हिस्सा ले रहें हैं.

आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया की इस रैली में माउंटेन बिकेर्स बाइकर्स और रोड राइडर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.