उत्तर प्रदेश में अब तक पांच हजार से अधिक मरीज हुए कोरोना मुक्त

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या पांच हजार पार कर चुकी है। अब तक 5030 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सोमवार को 187 मरीज ठीक होकर अस्पताल से मुक्त हो गए। वहीं, अभी तक 222 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब एक्टिव केस 3109 हैं।

सोमवार को कोरोना के 296 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 27 मरीज नोएडा में पाए गए। इसके साथ ही अब तक 8361 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें यूपी लौटे 2,288 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में दो, नोएडा और अलीगढ़ में एक-एक की जान गई है। अब तक 222 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 41 मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 29, अलीगढ़ में 16, फिरोजाबाद में 13, मुरादाबाद में 12, कानपुर नगर में 11 और नोएडा में 7, मथुरा में 6, संतकबीरनगर में 6, गोरखपुर में 6, झांसी में 5, गाजियाबाद में 4, वाराणसी में 4, बस्ती में 4, एटा में 4 और लखनऊ में 4 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा जौनपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और अम्बेडकरनगर में 3-3 जबकि बुलंदशहर, आजमगढ़, बिजनौर, बरेली, जालौन, चित्रकूट, मैनपुरी, उन्नाव, कुशीनगर, हापुड़ और सिद्धार्थनगर में 2-2 मौतें हुई हैं।

वहीं, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, अमरोहा, इटावा, महाराजगंज, बागपत, श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा, ललितपुर, फर्रुखाबाद और देवरिया में 1-1 लोगों ने जान गवाई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.