ग्रेटर नोएडा : गैंगस्टर सतवीर बंसल की एक करोड की चल-अचल संपत्ति कुर्क
ABHISHEK SHARMA
नोएडा : उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सूबे की पुलिस बेहद सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर्स की लिस्ट बनाई है, जिसमें गौतम बुध नगर के 6 बदमाश शामिल हैं। पुलिस लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बदमाशों की बेनामी अवैध संपत्ति कुर्क की जा रही है।
गैंगस्टर सुंदर भाटी को अपराध की दुनिया में लाने वाले गाजियाबाद निवासी सतवीर बंसल पर यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पुलिस ने गैंगस्टर सतवीर बंसल की करीब एक करोड़ की संपत्ति को जब्त कर दिया है।
पुलिस ने सतवीर के 8 आईसर कैंटर जब्त किए हैं। इससे पहले भी पुलिस सतवीर की करोड़ों की चल और अचल संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
खास बात यह है कि सतवीर को ही सुंदर भाटी की बेनामी सम्पत्ति का मालिक बताया जाता है। गौतमबुद्ध नगर में ट्रांसपोर्ट और प्रोपर्टी के कारोबार में गैंगस्टर सतवीर सक्रिय है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं, गैंगस्टर और गुंडों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस सिलसिले में गौतमबुध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुंदर भाटी और अनिल दुजाना गैंग पर सख्ती कर रखी है। पुलिस सतवीर बंसल के अवैध कारोबार और प्रॉपर्टी का पता लगाने में जुटी हुई है।