REAL ESTATE DEVELOPER AMRAPALI SECTOR 62 NOIDA OFFICE RAIDED BY INCOME TAX OFFICERS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएड़ा  में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद अब कुछ लोग काले धन को सफ़ेद करने की जुगाड़ भिड़ा रहे है । ऐसे लोगों पर इनकम टैक्स विभाग की नज़र है । और इनकम टैक्स विभाग लगातार छापे मारी भी कर रहा है ।  नोएड़ा के सेक्टर 62 स्तिथ आम्रपाली बिल्डर के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारी की है और ये छापे मारी 16 नवम्बर की देर शाम शुरू हुई थी और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी अगले यानी आज 17 नवम्बर तक भी बिल्डर के दफ्तर में मौजूद है और पैसे के लेन देन को लेकर जांच कर है ये छापे मारी अम्रपाली ऑफिस के अंदर चल रहा है और तक़रीबन ये पूरे छापेमारी करते हुए कई घंटे हो गये l  आपको बता दे इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी जितनी देर तक बिल्डर के दफ्तर में छापे मारी चली उतनी देर तक किसी को भी दफ्तर से बहार नही जाने दिया गया और ना ही बहार से किसी को अंदर आने दिया गया । पीछे वाली गेट पे ताला भी लगा दिया गया है l इतने लम्बे समय तक चली छापेमारी को देखते हुए लग रहा है कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों बिल्डर के बारे में कोई ठोस जानकारी जरूर रही होगी जिसके बाद छापे मारी की गयी है । हलाकि अभी तक छापे मारी में इनकम टैक्स की टीम को क्या क्या मिला है ये अभी साफ़ नही हो पाया है ।

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qtFYq68H_ts&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.