मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में हुई इस बड़े राष्ट्रीय नेता कि संपादकों संग अनौपचारिक भेंट, तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल
Ten News Network
जहाँ एक तरफ़ मीडिया के अनेकों प्रतिनिधि मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास कि तैयारियों का निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री योगी को कवर करने में व्यस्त थे उसी दिन शहर में एक और बड़े राष्ट्रीय व्यक्तित्व का आगमन रहा।
मीडिया हलचल से दूर ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में थे। उन्होंने इस दौरान अनेको वरिष्ट संवादाताओं और संपादकों से मुलाकात करी।
सोशल मीडिया पर वो तस्वीरें बाहर आने के बाद अब हलचल मची हुई है। इस बैठक की एक फोटो सामने आई है जिसमें सुदर्शन टीवी के एडिटर सुरेश चव्हाणके, आज तक के एंकर और एग्जीक्यूटिव एडिटर सईद अंसारी, नेटवर्क 18 समूह के मैनेजिंग एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह, एबीपी न्यूज के वाइस प्रेसिडेंट (न्यूज और प्रोडक्शन) सुमित अवस्थी, टीवीटीएन के एग्जिक्यूटिव एडिटर गौरव सांवत, टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर नविका कुमार, एबीपी न्यूज के सवांददाता विकास भदौरिया, न्यूज24 की एडिटर अनुराधा प्रसाद, टीवीटीएन के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद नज़र आ रहे हैं।
जहाँ कुछ पत्रकारों ने इस बैठक के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया, वहीं अन्य ने बताया कि यह एक आम मुलाकात थी जहाँ विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक रूप से चर्चा हुई।