शारदा विश्वविद्यालय में धूमधाम से शुरू हुआ वार्षिक महोत्सव कोर्से का आगाज़

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 1

2

4

5

शारदा विश्वविद्यालय के वार्षिक छात्र महोत्सव कोरस का आज धूमधाम सेआगाज़होगा।इसके लिए विद्यार्थी जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं। इस महोत्सव के लिए विश्वविद्यालय कैम्पस को पोस्टरों और रंगीन कृतियों से सजाया गया है साथ ही मौके पर शानदार आतिशबाज़ी की तैयारी की है।चार दिनों तक चलनेवाले इस महोत्सव में विदेशी दूतावासों केदर्जनोंराजदूतोंऔरअधिकारी शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और कार्यक्रमों में देशके 80 विश्वविद्यालय और कॉलेज के तकरीबन एक हज़ार विद्यार्थी शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव कोरस का आयोजन, प्रबंधन, सुरक्षा, समन्वय और आयोजकों को जोड़ने का काम स्वयं विद्यार्थियों ने ही किया है। खास बात यह है कि इस महोत्सव के सभी महत्वपूर्ण लम्हों को शारदा के कम्युनिटी रेडियो सुनोशारदा 90.8 एफएम पर भी प्रसारित किया जाएगा। 10 मार्चसे 13 मार्च तक चलने वाले वार्षिक महोत्सव कोरस के लिए शारदा विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर को कला, खेल, प्रस्तुति और संगीत के रंगों में रंग दिया है। शारदा में होने वाले विद्यार्थी महोत्सव का उद्घाटन आंध्रप्रदेश के सांसद गोकाराजू गंगाराजू करेंगे और ख्यातनाम डांस ग्रुप हिपहॉप इंटरनेशनल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। इसी प्रकार महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार कोटुमॉरोलैण्ड में गीतसंगीत की तालठोकनेवाला इंटरनेशनल डीजे अपना शानदार कार्यक्रम पेश करेगा।महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को पंजाबी गायक जस्सीगिल और बब्बलरॉय अपने गीतों से धमाल मचाएंगे। रविवार को महोत्वके आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए बेबीडॉल गीत और एक पहेली लीला फिल्म से सुर्खियों में आई कनिका कपूर गीतसंगीत की शाम सजाएंगी। इस बार छात्र महोत्सव में सुरसरताज, पेटिंग, क्विज़, फोटो प्रतियोगिता क्लिकइट, गोन्फलगेमिंग, मानसिक और शारीरिक क्षमता को परखने वाला कार्यक्रम रॉओडीज़, फुटबॉल में दमखम दिखाने के लिए फुटसल, मेहन्दी, संगीत वाद्यों की जुगलबंदी बैटल ऑफ बैण्ड्स, व्यंजन कौशल को परखने के लिए कज़ारऑफटेस्ट, वाद-विवाद पर आधारित क्लैश ऑफ टाइटन्स, जैम, ट्रेज़रहंट, नुक्कड़नाटक, कोरियन पर फॉरमेंस, कैम्पस प्रिंसेस,मिस्टर एण्ड मिस ग्लैमर और मिस्टर एण्ड मिस कोरस प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिसमें शारदाविश्वविद्यालय ही नहीं डीयू, एमिटी, सुभारती विश्वविद्यालय, सैंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, गलगोटिया विश्वविद्यालय, अलीगढ विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेश्नल यूनिवर्सिटी, इस्लामिक यूनिवर्सिटी, जी एल बजाज, ज़ाकिर हुसैन कॉलेज, आइआइएलम और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज सहित कई कॉलेज भाग लेंगे। गौरतलब है कि इसबार कई नामी प्रायोजकों ने भी विद्यार्थियों के इस सालाना महाकुंभ से नाता जोड़ा है।जिसमें वीएचवन, सिंडीकेटबैंक, ओज़ोन, रेडियोमिरची और टोमेटो दिल्ली डॉट कॉम, सुनोशारदा 90.8 एफएएम प्रमुख हैं। कोरस आयोजन समिति के मुताबिक महोत्सव के दौरान विविध प्रतियोगिताओं में देश के जानेमाने चेहरे देखने को मिलेंगे। जिसमें रॉओडीज़ इवेंटमें हर्षिता कश्यप, नुक्कड़नाटक में स्टारप्लस के निर्माता साहिलकपूर, मोजेक बोल्ट में डॉस इंडिया डॉस के साहिल अनेजा, स्किटमें विक्की डोनर फिल्म की अदाकारा पूनम माथुर और दिव्य मलिक के अलावा मिस ग्लेमरस कार्यक्रम में मिस नॉर्थ इंडिया कनक शान खातिमा मौजूद रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.