नोएडा में आयोजित पुष्पोत्सव में पाबन्दी के बावजूद प्रतिबंधित प्लास्टिक का धड़ल्ले से हुआ इस्तेमाल
ABHISHEK SHARMA
शैल माथुर का कहना है कि एक तरफ प्राधिकरण शहर को स्वच्छ बनाने का दावा करता है वही जब जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत जानी जाएगी तो प्राधिकरण के सारे दावों की पोल खुलती नजर आती है। पुष्प उत्सव में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी थी लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। यह प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए काफी नुकसानदायक है। यह कार्रवाई सिर्फ कागजों पर नहीं धरातल पर भी दिखनी चाहिए।