ग्रेटर नोएडा : आठ साल का इंतजार खत्म, खोली गई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मेम्बरशिप
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण द्वारा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में सदस्यों के लिए कोविड-19 के प्रोटोकाॅल एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो के तहत टहलने व जॉगिंग की सुविधाओं का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त, एसीईओ दीप चन्द्र, ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला, ओएसडी सचिन कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सीईओ नरेंद्र भूषण ने रिबन काटकर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स को मैम्बर्स के लिए खोलने की घोषणा की। सीईओ द्वारा सरदार मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह, चाचा हिंदुस्तानी, आशीष शर्मा, अनिल चौधरी, विनोद नागर को सदस्यता कार्ड दिए गये।
इस दौरान एक्टिव सिटीजन टीम द्वारा स्टेडियम के गेट का जीर्णोद्धार का भी आग्रह किया गया। सीईओ ने स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स को जल्द ही पूर्ण रूप से खोलने का आश्वासन दिया। सभी सदस्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कार्यालय से अपनी आईडी दिखाकर, सर्विस टैक्स का भुगतान कर कार्ड्स प्राप्त कर सकते है।