एसटीएफ ने सुंदरभाटी गैंग के पांच शार्प शूटरो को किया गिरफ्तार

Galgotias Ad
 
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज ग्रेटर नॉएडा की एसटीएफ  टीम व ईकोटेक एक थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात मुरषदपुर पुस्ते के समीप से सुंदर भाटी गैंग के 5  शार्प शूटरो को मुठभेड़ के बादकिया गिरफ्तार। आरोपी आधा दर्जन हत्याओं की घटना को अंजाम देने वाले थे। वहीं आरोपी बुधवार को पेशी  पर आए कुख्यात अपराधी कालू भाटी को पुलिस कस्टडी से भगाने का पिलान था।  जिसकी आरोपियों ने पूरी योजना बना ली थी।  घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।पष्चिमी यूपी एसटीएफ एसपी हिमांषू कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम मुखबीर से  सूचना मिली कि सुंदर भाटी गैंग के पांच शार्प शूटर  किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। टीम ने मामले की जांच की तो ज्ञात हुआ कि पांचो शूटर ईकोटेक एक थाना क्षेत्र के मुरशदपुर गांव के समीप एकत्रित होंगे। जिसके बाद एसटीफ टीम व ईकोटेक एक थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेर लिया। मुठभेड़ के बाद पांचो शूटरो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान तिगांव फरीदाबाद निवासी पवन उर्फ हरिया, बुराड़ी दिल्ली निवासी बंटी व बृजेष,दादरी बीलअकबर पुर निवासी आजाद उर्फ गदा व अमित उर्फ गोली के रूप में हुई है। इनके कब्जे से लूटी हुई आई ट्वेंटी कार, बाइक, दस मोबाइल, गोल्ड चेन (2 तोला), 9 एमए पिस्टल, 32 बोर की पिस्टल और 3 सीपीएम 315 बोर की मिले है।आधा दर्जन लोगों की हत्या का था प्लान पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इसके बाद 25 सितंबर को नरोली प्रधान ज्ञानेंद्र की हत्या का प्लान था। उसके बाद हरेन्द्र दादपुर की हत्या की पैरवी कर रहे उसके भाई रवि काना और पत्नी बेवन नागर ( जो सपा विधायक प्रत्याशी हैं) की हत्या करने की योजना थी। यही नहीं विजय पंडित हत्याकांड के वादी जो वकील भी है की हत्या की प्लानिग कर रखी थी। इसके अलावा हरिया अपने गांव में रंजिश के चलते एक डबल मर्डर भी करना चाहता था। हरिया बेहद खतरनाक अपराधी है और इस पर लूट,रंगदारी जैसे 19 से अधिक मुकदमें दर्ज है।बीजेपी नेता की गाड़ी से देना था घटना को अंजाम पुलिस पूछताछ में आरोपियों बताया कि वह इस आधा दर्जन हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए बीजेपी नेता की कार लूटने वाले थे। इसके लिए गैंग के पांचों लोगों ने गांव घंघौला के पास बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग कर लूटने का प्रयास भी किया था। लेकिन वह अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके। पवन उर्फ हरिया गैंग का लीडर पकड़े गए पांचो शार्प शूटर में पवन उर्फ हरिया गैंग का लीडर है। पवन पर एनसीआर क्षेत्र में कुल १९ मुकदमे दर्ज है।जिसमें ज्यादातर लूट व रंगदारी के मुकदमें है। पवन फरीदाबाद का रहने वाला है। उसे हरेन्द्र दादुपुर की हत्या की पैरवी कर रहे उसके भाई रवि काना और पत्नी बेवन नागर ( जो सपा विधायक प्रत्याशी हैं) की हत्या करने की योजना थी।दो माह पहले मिला कालू से लुक्सर जेल में बंद कालू को पूरी योजना की जानकारी थी। करीब दो माह पहले हरिया कालू से मिलने लुक्सर जेल गया था।वहां उसने कालू को पूरी योजना बताई। योजना थी कि पेशी के दौरान कालू को छुड़वाना था। यह योजना जेल के सलाखों के पीछे तैयार की गई। ऐसे में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी। न्यायालय में फायरिंग का अंकित को भगाने की थी योजना वहीं, अंकित गुर्गर महारजगंज जेल में बंद है। जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसकी भी हाल ही में पेशी होनी थी। हरिया ने बताया कि पेशी के दौरान न्यायालय में हथकड़ी नहीं पहनाई जाती है। इसी का फायदा उठाकर वहा फायरिंग कर अंकित को छुड़वाने की योजना थी। इसको लेकर पहले से ही न्यायालय में लोग सेट थे। फिलहाल एसटीएफ उनकी भी जल्द गिरफ्तारी करेगी।

a10

a12

Leave A Reply

Your email address will not be published.