एस.टी.एफ ने बावरिया गैंग के 10000 के ईनामी बदमाश श्याम सिंह बहेलिया को किया गिरफ्तार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI 

आज एसटीएफ टीम ने बावरिया गिरोह का कुख्यात इनामी बदमाश को बीती रत जगतफार्म से गिरफ्तार किया है । यह बदमाश  10 हजार रुपये का इनामी  2010 से पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था। आरोपी बचपन के दोस्त राज किशोर बहेलिया के साथ मिलकर आगरा, मथुरा, हाथरस, फर्रूखाबाद और फिरोजाबाद में ताबड़तोड़ बड़ी लूट के दौरान हथौड़े से कूट-कूट कर कई हत्याओं को भी अंजाम दे चुका है। आरोपी पर कई जिलों में हत्या, लूट और डकैती के 18 मुकदमें दर्ज हैं। एसटीएफ के  सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्याम सिंह बहेलिया के कई नाम हैं।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 20 मार्च 2009 को साथियों के साथ आगरा के अछनैरा एरिया निवासी थान सिंह के घर में घुस कर उनकी मां अंगूरी देवी का सिर हथौड़े से कुचल कर हत्या कर दी और घर से 15 हजार कैश और 5 लाख की जूलरी लूट कर फरार हो गया। 18 अप्रैल 2009 की रात मथुरा के मांट थाना एरिया स्थित जाबरा निवासी दिगंबर सिंह के घर में घुसकर अजीत पुत्र श्यामवीर, मीरा, टिंकू और बिरजो की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी और ब्रजपाल, गीता, सोनिया, बिल्लो व सोनू को भी हथौड़े पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस गैंग ने 21 अप्रैल 2009 की रात मथुरा के छाता थाना एरिया के हमीरचौक कस्बा निवासी भीम सिंह के घर डकैती डाली और यहां बाबू और राजेंद्र की हथौड़े से पीट कर हत्या की और गेहूं से लदा ट्रैक्टर और 10 लाख की जूलरी लेकर फरार हो गए। 22 अप्रैल 2009 की रात हाथरस में 2 ट्रैक्टर की लूट की और 23 अप्रैल की रात फर्रूखाबाद के रोहिला निवासी महेश कठैरिया की हत्या करके ट्रैक्टर ट्राली की लूट की। इसके अलावा श्याम सिंह ने गैंग के साथ फिरोजाबाद से 4, टुंडला से 2 और फतेहपुर से 6 ट्रैक्टर ट्रॉली की लूट भी की है। 20 जून 2009 को फिरोजाबाद में ट्रैक्टर लूटने के दौरान ट्रॉली पलट गई थी, जिसमें श्याम सिंह के भाई राहुल बहेलिया दब कर मौत हो गई थी।  पांच साल से था पुलिस कस्टडी से फरार था।  सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि श्याम सिंह बहेलिया 2009 में गिरफ्तार  कर लिया गया था। करीब डेढ़ साल तक जेल में रहा। 20 मई 2010 को फर्रूखाबाद पुलिस उसे ट्रेन से कोर्ट में पेशी पर कोर्ट लेकर जा रही थी। कायमगंज थाना एरिया में वह ट्रेन से हत्कडी सहित  कूद कर फरार हो गया था और उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। और यह गिरोह  हाइवे पर रात में लूट को अंजाम देते हैं।  आरोपी के पास है करोड़ों की प्रॉपटी  एसटीएफ ने जांच में पाया है कि आरोपी के पास दिल्ली और  राजस्थान में करोड़ों की प्रॉपर्टी है, जो लूट और डकैती से बनाई है।13

Leave A Reply

Your email address will not be published.