FARMERS PROTESTED TO PRESS FOR 64.7% COMPENSATATION AND 10% RESIDENTIAL PLOTS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 6 में स्थित प्राधिकरण के दफ्तर के बहार धरना प्रदर्शन किया। किसानों की  समस्या न सुने जाने पर व प्राधिकारण अधिकारियो के गोल-मोल रवैये से दुखी होकर आज भारतीय किसान यूनियन के कार्य कर्ताओं ने प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया। नॉएडा प्राधिकार में बैठे अधिकारियो के खिलाफ जम कर नारे बाजी भी की। साथ ही प्राधिकरण द्वारा मांग न सुने जाने पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की भी बात कही। भारतीय किसान यूनियन के लोगो ने 6 अक्टूबर 2015 को प्राधिकरण के अधिकारियो को अपनी समस्या से अवगत कराया था लेकिन पूरा एक वर्ष बीत गया परन्तु किसानों की एक समस्या का समाधान नही हुआ जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्य कर्ताओ ने नॉएडा के किसानों के साथ मिलकर नॉएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। हमने जब किसानों से बात की तो उन्होंने बताया चालीस वर्षो से नॉएडा के अधिकारी किसानों को मिले अधिकारों एवं सुविधाओं की अनदेखी कर पूरे छेत्र के लोगो के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। नॉएडा द्वारा चालीस वर्ष पूर्व अधिग्रहित जमींनो के बदले दिये जाने वाले भूखंड ,मुआवजा,आवादी ,नोकरी, शिक्षा , चिकित्सा की शर्तों का अनुपालन नही कर रहे है। अधिकारियो की तानाशाही,गैर जिमदारना रवैये व किसानों का शोषण व उत्पीडन को सार्वजनिक कर प्रदेश सरकार को अवगत करने की बात की।साथ ही किसानों ने बताया यदि किसानों की मांगें पूरी नही की गयी तो किसानो का धरना युही चलता रहेगा। किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जिएंगे।

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=yiJE00jHtcc&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.