सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर विदेशी नागरिक से करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी नागरिक से उच्च क्वालिटी के सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था।

आरोपी ने विदेशी नागरिक से सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी की। वही सेक्टर थाना 20 की पुलिस द्वारा आरोपी को नोएडा के सेक्टर-2 से गिरफ्तार किया गया।



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 20 में केलिफोर्निया यूएसए के रहने वाले फिलएफे ने मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपयों की ठगी की गई है। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी।

आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और आरोपी ज्ञानरंजन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी अपना असली नाम छुपाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर लोगों को गुमराह कर रहा था, साथ हीं लोगों से ठगी कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.