Third convocation ceremony conducted at Shiv Nadar University

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI

शिव नादर यूनिवर्सिटी ने अपने तीसरे वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया

440 स्नातक विद्यार्थियों को उपाधि दी गई

अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैचारिक नेतृत्वकर्ता डॉ जगदीश शेठ को डॉक्टरेट  की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली, 13 मई, 2017: भारत के अग्रणी निजी, व्यापक, रिसर्च संचालित, बहुविषयक विश्वविद्यालय एवं वर्ष के आसीन युवा विश्वविद्यालय (फिक्की पुरस्कार, 2016), शिव नादर यूनिवर्सिटी ने आज अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मनाया। अब तक के सबसे विशाल स्नातक बैच का स्नातक पूर्ण होने के साथ इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के प्रथम दोडॉक्टरेट विद्यार्थियों को भी उपाधि दी गई। कुल मिलाकर विभिन्न विषयों में 440 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, प्राकृतिक विज्ञान, मानव विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान, व्यापार तथा कला डॉक्टोरल, परास्नातक एवं स्नातक की उपाधि प्रदान की गई।

माईक लॉरी (चेयरमैन, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, डीएक्ससी टेक्नोलॉजी; सीएससी एवं एचपी इंटरप्राईज़ की इंटरप्राईज़ सर्विसेस डिवीज़न का विलय होकर नई गठित कंपनी, जिसका वार्षिक राजस्व लगभग 26 बिलियन डॉलर है) इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दीक्षांत समारोह में श्री शिव नादर, संस्थापक एवं चेयरमैन, एचसीएल व शिव नादर फाउंडेशन, एसएनयू फैकल्टी सदस्य, विद्यार्थी तथा अभिभावक भी मौजूद थे।

शिव नादर यूनिवर्सिटी  ने प्र्रख्यात विद्वान एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैचारिक नेतृत्वकर्ता तथा विपणन व उपभोक्ता व्यवहार में दुनिया के प्रतिष्ठित विद्वानों में से एक, डॉ. जगदीश शेठ कोडॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया।

दीक्षांत समारोह में बोलते हुए, डॉ. एस. एन. बालकृष्णन, चांसलर, शिव नादर यूनिवर्सिटी ने कहा, ‘‘रिसर्च पर केंद्रित यूनिवर्सिटी के रूप में हमें अपने पहले दो डॉक्टरेट विद्यार्थी स्नातकों पर गर्व है। इनमें से एक विद्यार्थी कनाडा स्थित अल्बर्टा विश्वविद्यालय से पोस्ट डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा है तथा दूसरा विद्यार्थी भारत के अग्रणी व्यापारिक समूहों में से एक, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के साथ वैज्ञानिक के रूप में जुड़ रहा है। हमारे विद्यार्थियों द्वारा दर्ज की गई हर उपलब्धि के साथ हम उच्च शिक्षा में वैश्विक उत्कृष्टता का केंद्र बनने के अपने सपने के नजदीक पहुंचते जा रहे हैं। हमारे फैकल्टी, हमारे विद्यार्थी तथा अग्रणी वैश्विक संस्थानों के साथ हमारी साझेदारी साल दर साल सुनिश्चित कर रही है कि नई सीख, नए विचार एवं नई सोच यूनिवर्सिटी की सीमाओं से परे जाकर पूरे विश्व में अपनी अमिट छाप छोड़ें।’’

माईक लॉरी, चेयरमैन, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, डीएक्ससी टेक्नोलॉजी ने नए स्नातकों को उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने अध्यापन के मौलिक दृष्टिकोण के रूप में सृजन की भावना के विकास के द्वारा अध्ययन की नई विधियां विकसित करने के लिए यूनिवर्सिटी के प्रयासों को सम्मानित किया।

यह यूनिवर्सिटी 286 एकड़ के क्षेत्र में विस्तृत है और यहां पर लगभग 2100 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें 140 से अधिक पीएचडी विद्वान तथा 400 फैकल्टी सदस्य एवं स्टाफ सदस्य हैं। विश्वविद्यालय स्नातक स्तर से लेकर डॉक्टरेट के स्तर तक विभिन्न उपाधि कार्यक्रम संचालित करता है। इस यूनिवर्सिटी में पांच स्कूल: इंजीनियरिंग, प्राकृतिक विज्ञान, मानव विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन तथा उद्यमशीलता और विस्तृत शिक्षा एवं व्यवसायिक विकास हैं।

शिव नादर यूनिवर्सिटी में 2017 में स्नातक होने वाली कक्षा के कुल 262 विद्यार्थियों की नियुक्ति के लिए 58 कंपनियां आईं। यहां आकर नियुक्ति करने वाले अग्रणी संस्थानों में अमेज़ॉन, डेल, एआईएस ग्लास, केपीआईटी, डायरेक्टी, रॉकवेल, टैफे, डिलॉयट, ड्रीमवक्र्स, एक्सिस बैंक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, एडोब सिस्टम्स, पिरामल फाउंडेशन, कैपजेमिनी, नगारो सॉफ्टवेयर, हैलोनिक्स एवं बैंक ऑफ अमेरिका आदि हैं।

शिव नादर यूनिवर्सिटी ने यह घोषणा भी की कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को विश्व के सर्वोच्च संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश तथा वित्तीय मदद मिल गई है। भारत में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश के प्रस्ताव देने वाले सर्वोच्च संस्थानों में आईआईएससी बैंगलोर तथा आईआईटी बॉम्बे हैं। स्नातक होने वाले विद्यार्थियों को ऑफर देने वाले सर्वोच्च वैश्विक संस्थानों में पुर्डू विश्वविद्यालय; ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय; रुजर्स विश्वविद्यालय; आईई बिज़नेस स्कूल; बार्सिलोना ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स; ट्रिनिटी कॉलेज, डुबलिन; कार्नेगी मेलन; टेक्सास विश्वविद्यालय, डल्लास; ऑस्ट्रेलियन राष्ट्रीय विश्वविद्यालय तथा मिशीगन टेक विश्वविद्यालय शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.