नोएडा : ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू कर सकती है ट्रैफिक पुलिस , पढ़े पूरी खबर

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा में भी ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू हो सकता है | खासतौर से नवम्बर में प्रदूषण से निपटने के लिए नोएडा प्रशासन ने ये सुझाव नोएडा की ट्रैफिक पुलिस को दिया है | पुलिस ने तैयारी शुरु कर दी है , लेकिन ट्रैफिक पुलिस का ये फॉर्मूला तब लागू होगा , जब दिल्ली के ऑड-ईवन फॉर्मूले का असर नोएडा में नहीं दिखाई देगा |

नोएडा ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का इस बारे में कहना है कि पहली बार जब दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया गया था तो इसका असर नोएडा की सड़कों पर भी दिखा था |  इसके चलते नोएडा की सड़कों पर  वाहनों की संख्या कम हो गई थी |



उम्मीद है कि इस बार भी दिल्ली के फॉर्मूले से नोएडा की सड़कों को भी राहत मिलेगी , नोएडा पुलिस का अनुमान है कि बड़ी संख्या (लाखों) में वाहन हर रोज दिल्ली-नोएडा के बीच चलते हैं | इसी के चलते दिल्ली सरकार द्वारा 4 नवंबर से लागू होने वाले ऑड-ईवन फॉर्मूले का असर शुरु के दो-तीन दिन तक हम नोएडा में देखेंगे | अगर असर नहीं हुआ तो फिर नोएडा में भी ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा |

आपको बता दे की ऑड-ईवन नंबर की गाड़ियां अलग-अलग दिन दिल्ली में चलेंगी , ऐसे में नोएडा से दिल्ली या दिल्ली होकर अन्य शहरों में नौकरी करने वाले लोगों के पास कार पूल का विही एक मात्र विकल्प होगा |  फिलहाल दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही करने वाले बेहद कम लोग एक ही वाहन का इस्तेमाल करते है ,ऑड-ईवन के बाद इसे बढ़ावा मिलेगा |

 

वही दूसरी तरफ मेट्रो रेल दिल्ली-नोएडा के बीच पहले ही फुल होकर चल रही है , ऐसे में मेट्रो पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद लोड और बढ़ जाएगा|  इसके लिए मेट्रो प्रबंधन को तैयारियां करनी होंगी , मेट्रो की फ्रीक्वेंसी और बढ़ानी होगी , लेकिन इस दौरान मेट्रो स्टेशनों के आसपास पार्किंग की किल्लत यात्रियों को परेशान कर सकती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.