कोनरवा ने आयोजित किया ‘विंग्स ऑफ़ सक्सेस’, वर्ष 2018 में नॉएडा में लगायेंगे दस हजार वृक्ष

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

Galgotias Ad

(08/04/18) नॉएडा :–नोएडा की संस्था कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ एनसीआर रेजिडेंट्स ( कोनरवा) के द्धारा इंदिरा गांधी कला केंद्र में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया | इस सम्मेलन कार्यक्रम का नाम “द विंग ऑफ़ सक्सेस” रखा गया था | इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ -साथ “मौसम परिवर्तन का पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव एवं मानव जीवन पर इसका असर, बचाव एवं उपाए ” पर परिचर्चा का आयोजन हुआ |

केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की | वही इस कार्यक्रम में नोएडा के विधायक पंकज सिंह , जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और नोएडा – ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चैयरमेन अलोक टंडन सहित तमाम अधिकारीयों ने हिस्सा लिया |

इस सम्मेलन में तमाम वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह एवं कोनरवा के सदस्यों से अपना अनुभव और जानकारी साझा करते हुए बताया की भारत में बढ़ते जलवायु परिवर्तन के विकराल प्रभाव, वर्तमान में भारत के समक्ष एक सबसे बड़ी समस्या के रूप में मौजूद हैं |

यह समस्या मानवीय क्रियाकलापों की देन है , बेशक आज विकास की धारा को मोड़ा नहीं जा सकता, किंतु इसे मानवीय हित में नियंत्रित तो अवश्य किया जा सकता है | जिससे भारतवर्ष की धरा पर मंडरा रहे इस गंभीर संकट को दूर किया जा सके |

“जियो और जीने दो “के सिद्धांत पर पालन करते हुए यहां के पर्यावरण सुरक्षा में योगदान देना चाहिए, पर्यावरण संबंधी बदलावों ,सूखा ,बाढ़ ,समुद्री तूफान के बढ़ते प्रकोप के बावजूद ग्लोबल वार्मिंग का मुद्दा अभी भी आम लोगों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाया है | अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पर्यावरण चिंतन के लिए जो भी बैठके हुई है , उनमें ग्लोबल वार्मिंग के परिणामों की भयावहता पर ही अधिक चर्चा हुई है | जबकि सुधार के प्रयास कम ही किए गए हैं , अतः आवश्यकता है कि व्यवहारिक हल खोजने के अलावा उन पर अमल भी किया जाए |

वही दूसरी तरफ इस सम्मलेन में कोनरवा के अध्यक्ष पीएस जैन ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया की अगर सभी लोग फल के पेड़ लगाए तो हमारे देश में पर्यावरण स्वच्छ हो सकता है | साथ ही इस सम्मेलन में पीएस जैन ने घोषणा की कि कोनरवा का हर सदस्य हर महा में एक फलदार वृक्ष स्वयं से जरूर लगाएगा और आगे से सदस्यता शुल्क के रूप में सदस्यों को फलदार वृक्ष लगाना होगा | उन्होंने बताया कि कोनरवा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की अग्रणी एनजीओ , एसोसिएशन फॉर एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर ,भारत विकास परिषद और गौतम नगर प्रशासन के साथ मिलकर वर्ष 2018 में दस हज़ार फलों के पेड़ लगाएगी |

इस कार्यक्रम में अजय कुमार गुप्ता, अनीता सिंह, चेतन शर्मा, विजय भाटी, राजपाल यादव , बी के अग्रवाल, विमल शर्मा , सुखदेव शर्मा आदि लोग सहभागी रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.