UNKNOWN CALLER AT TOURISM MINISTRY CALL CENTRE IN NOIDA THREATENS BOMB BLAST
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा के एक कॉल सेंटर में हड़कंप मच गया जब मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म के टोल फ्री कॉल सेंटर पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धमकी भरा कॉल किया गया। … मामला नॉएडा के सेक्टर 58 थाना इलाके के सेक्टर 57 का है जहा पर मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म का टोल फ्री कॉल सेंटर है। .. 4 अगस्त को एक व्यक्ति के द्वारा टोल फ्री कॉल सेंटर पर गया और कहा गया की 4 धाम को जाने पर मार्ग और धार्मिक स्थल पर ब्लास्ट करने की बात कही थी वही केदार नाथ , बद्रीनाथ और वैष्णो देवी मंदिर पर ब्लास्ट करने की धमकी दी है। .. वही धमकी भरे कॉल में ये भी कहा गया है की आने वाले उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में होने वाली रैली में भी ब्लास्ट कही गयी है। … जिसको कॉल सेंटर डिपार्टमेंट के द्वारा नॉएडा के सेक्टर 58 थाने में 5 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। .. नॉएडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुरु कर दी है। .. वही नॉएडा पुलिस ने कॉल सेंटर से वो नंबर भी लिया है जिससे कॉल आया था। .. नॉएडा पुलिस के अधिकारियो का कहना है की एक टीम बनायीं गयी है वो आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। …
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=boXesb3EOTA&w=560&h=315]