नोएडा के किसानों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, समस्याओं का समाधान करने का किया वादा

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

Galgotias Ad

नोएडा :– यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल अपने ग्रेटर नोएडा के दौरे के दौरान नॉएडा के किसानों के साथ बैठक की, बैठक में किसानों ने अपनी समस्या सीएम के सामने रखी | इस दौरान किसानों ने तीन सूत्री मांग भी सीएम के सामने पेश किया |

आपको बता दे की किसानों का कहना है कि औद्योगीकरण की आड़ में किसानों को उनकी जमीनों से वंचित किया जा रहा है, उनका ये भी कहना है कि किसानों की बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया जा रहा है |



सीएम के साथ समीक्षा बैठक में किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले बलबीर ने बताया कि उन्होंने सीएम के सामने प्रमुख दो-तीन मुद्दों को उठाया. बलबीर ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक जमीन अधिग्रहण के दौरान करीब 10-20 फीसदी भूखंड किसानों को आवास के लिए देना है , लेकिन ये अभी तक ये मंत्री के पास पेंडिंग है |

बलबीर ने ये भी कहा कि कुछ किसानों के घरों का भी अधिग्रहण कर लिया गया था , समझौते के तहत इन्हें किसानों को वापस किया जाना था लेकिन इतना वक्त बीतने के बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया |

किसानों ने सीएम के साथ मीटिंग में कहा कि सरकार ने औद्योगीकरण के नाम पर किसानों की जमीनें ली हैं , इनकी मांग है कि जो भी फैक्ट्रियां लगाई जाए उनमें उनके परिवार के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए |

बलबीर ने बताया की किसानों की मांगों पर सीएम ने ध्यान से सुना है , डायरी में बिंदुवार इन्हें नोट भी किया और सारी समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया है |

किसान नेता का कहना है की ये सारी समस्याएं तभी से चली आ रही है जब साल 1976 में नवीन ओखला औद्योगीकरण विकास प्राधिकरण की नींव रखी गई थी. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भी उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से मीटिंग हुई थी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.